Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले चेक करें आज के ताजे रेट्स

Views

 




Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में हर रोज गिरावट देखी गई है. ब्रेंट क्रूड में करीब 1% की कमी आई है, जिससे यह 72.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इसके बावजूद, 3 मार्च 2025 को भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. जिससे आम आदमी परेशान है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव सीधा आम आदमी की जेब पर असर डालता है. इसलिए ये बेहद जरुरी है की अगर आप अपने घर से निकलने से पहले आप पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नजर रखें

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली94.7287.62
मुंबई103.4489.97
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.8592.44
बेंगलुरु102.8688.94
लखनऊ94.6587.76
नोएडा94.8788.01
गुरुग्राम95.1988.05
चंडीगढ़94.2482.40
पटना105.1892.04

आखिरी बार कब बदले थे पेट्रोल-डीजल के दाम?

भारत में मार्च 2024 में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था. तब तेल कंपनियों ने 2-2 रुपए प्रति लीटर के बदलाव किया था. इसके बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads