ड्यूटी पर जा रहे आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, अज्ञात वाहन ने लिया चपेट में, मौके पर ही तोड़ा दम

Views


 कोरबा।कोरबा जिले में एक आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. आरक्षक नाइट ड्यूटी के लिए घर से निकला और मोगरा थाना अंतर्गत जावली मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. इस घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल आरक्षक को राहगिरों ने डायल 112 की सहायता से कटघोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर घायल आरक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक आरक्षक भूपेंद्र कंवर दीपका थाना में पदस्थ था और कटघोरा के निवासी था. वह अपनी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर बाइक से दीपका थाना जा रहे थे, तभी यह हादसा मोगरा थाना अंतर्गत जावली मुख्य मार्ग पर हुआ. इस घटना के बाद आरक्षक के परिवार और पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads