राजनंदगांव / कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर अठारह फरवरी से चौबीस फरवरी तक ग्राम सुंदरा में संपन्न हुआ l
शिविर का मुख्य उद्देश्य साफ_सफाई ,पर्यावरण संवर्धन संरक्षण ,ग्रामीण विकास ,सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता ,नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के प्रति लोगों में जागरूकता लाना रहा आयोजन में नुक्कड नाटक, रैली, एवं अन्य विधियों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया l आयोजन डॉ. रचना पांडे (प्राचार्य) के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ l
सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में ग्राम के वरिष्ठजन सहित सरपंच, पंचगण एवं आम नागरिकों की उपस्थिति रहीl कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों से विस्तार पूर्वक अपने अनुभवों को साझा किया गयाl हीपेंद्रा साहू ने कहा कि वह भी अपने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक रह चुके हैं l उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के प्रति स्वयं सेवकों को अपनी भूमिका निर्वाह करने हेतु तैयार करती है l
शिविर में व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, महिला सशक्तिकरण, यातायात जागरुकता, महिला सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, ग्रामीण विकास, विकसित भारत अभियान ,डिजिटल इंडिया में युवाओं के भूमिका जैसे विभिन्न विषयों पर बौद्धिक परिचर्चा विषय विशेषज्ञ द्वारा की गयी l
छात्रों द्वारा एनएसएस गीत उठे समाज के लिए उठे,उठे प्रस्तुत किया गया l गीत के हर एक शब्द को अपने जीवन में अमल करने हेतु संकल्पबद्ध हुए l
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा कि शिविर से छात्र आत्मनिर्भरता ,अनुशासन , समय प्रबंधन के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता ,संसाधनों के उपयोग और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सीखेंगे l प्रातः जागरण से लेकर जन जागरूकता ,शारीरिक व्यायाम और परियोजना कार्य जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करते हुए पूरे गांव में विभिन्न कार्य किए गए l
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि शिविर आयोजन से छात्रों में राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित होगीl इच्छा शक्ति मजबूत होती है l प्रेरणा गीत, लक्ष्य गीत l होंगे कामयाब, नौजवान आओ रे के एक-एक स्वर एवं लय एकरूपता प्रदर्शित करती है l कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि के सरपंच हीपेंद्र साहू ने छात्रों से कहा कि ग्राम में जो आप लोगों ने जागरूकता अभियान चलाया है वह क्षेत्र की आवश्यकता एवं प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना आपकी दूरदर्शिता और जन जागरूकता को दर्शाता है l शिविर से
प्रत्येक स्वयं सेवकों में देश प्रेम की भावना जागृत हुआ हैl समाज सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करने का यह अनूठा तरीका मैं नहीं आप जैसे मूल भावना से आप सभी का समर्पण निश्चित रूप से नए दिशा देगा l आयोजन में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक महादेव साहू ,रामस्वरूप साहू एवं यनीश साहू सहित नवनिर्वाचित पंचगण देवकुवर साहू ,श्रीमती जागृति साहू, पवन यादव (कवि)की गरिमा में उपस्थिति रही और अपने अपने विचार प्रस्तुत किए l मंच में
स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण पूजन करके शुरूआत किया गयाl
मंचीय अतिथियों का स्वागत गीत एवं श्रीफल , पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया l
आयोजन में उन्नाचस स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं, पंचगण एवं अन्य नागरिकों की उपस्थिति रही l
महाविद्यालय से विभागाध्यक प्रीति इंदौरकर, धनंजय साहू रहे l
आयोजन का संचालन दिनेश आमले, रूपेश साहू, कंचन साहू, प्रिया कुंजाम, चंचल साहू, यतीश कुमार, कृष्णा एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा किया गया l
Post a Comment