सीएम विष्णुदेव साय ने संत चिन्मयानंद बापू से की मुलाकात, कहा- साधु-संतों के आशीर्वाद से कर रहे छत्तीसगढ़ को संवारने का काम

Views

 




रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक संत स्वामी चिन्मयानंद बापू का शुभागमन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी चिन्मयानंद बापू का सपत्नीक अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संयोगिता सिंह जूदेव भी उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि साधु-संतों के परम सानिध्य और उनके विचारों को आत्मसात करने से परम आनंद की अनुभूति होती है। उनका आशीर्वाद हमारी सरकार को छत्तीसगढ़ को संवारने और राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा देता है। संतों का मार्गदर्शन सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक उन्नति का आधार है।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads