रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन : इनोवा से बरामद हुए करोड़ों रुपये...तीन आरोपी हिरासत में!

Views

 




रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इनोवा कार से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद की। इनोवा कार की जांच के दौरान पुलिस को सीट के नीचे बने एक विशेष चैम्बर में छुपाकर रखे गए रुपये मिले। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, कार में डेढ़ करोड़ रुपये नगद होने की संभावना जताई जा रही है।

इस मामले की जानकारी मिलते ही रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच की। पुलिस ने इनोवा में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

इस कार्रवाई को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अमन झा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जिन्होंने अपनी टीम के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads