बलौदाबाजार में चाकूबाजी : पूर्व कांग्रेस सांसद के नाती की चाकू मारकर हत्या, अज्ञात आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

Views


 बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से चाकूबाजी की वारदातें बढ़ गई है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत धमतरी, दुर्ग और अन्य जगहों से लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती है। इसी कड़ी में एक बार फिर बलौदाबाजार जिले में चाकूबाजी की घटना हुई है। इस वारदात में पूर्व सांसद के नाती की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अज्ञात बदमाश ने एक युवक को चाक़ू मार दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गया। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पूर्व कांग्रेस सांसद स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्र के नाती के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद से पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads