Petrol Diesel Price Today: 26 फरवरी को मिली बड़ी राहत! घट गए पेट्रोल-डीजल के रेट, फटाफट करें चेक

Views

 




Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी या गिरावट से आम जनता को हमेशा या तो बड़ी राहत मिलती है या फिर इसका सीधा असर उसकी जेब पर पड़ता है. आज 26 फरवरी 2025 को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है. हालांकि, पिछले काफी समय की तरह इस बार भी इनकी कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें समान बनी हुई हैं, जिससे आम जनता की जेब को कोई राहत नहीं मिली है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें

आज, 26 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दारों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आइए जानते हैं कि देश के किस शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कितनी हैं.

शहरपेट्रोल (रु. / लीटर)डीजल (रु. / लीटर)
दिल्ली94.7287.62
मुंबई103.4489.97
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.8592.44
बेंगलुरु102.8688.94
लखनऊ94.6587.76
नोएडा94.8788.01
गुरुग्राम95.1988.05
चंडीगढ़94.2482.40
पटना105.1892.04

देश की इन बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.इससे पहले की तुलना में भी इन दरों में स्थिरता बनी हुई है, जिससे आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली है.

कब बदलें थे पेट्रोल और डीजल की कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव मार्च 2024 में किया गया था. उस समय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. हालांकि तब से अबतक कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल की दरों में इस स्थिरता से आम लोगों को कोई राहत नहीं मिल पाई है, और तेल कंपनियां इन्हें स्थिर बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

घर बैठे चेक करें तेल की कीमतें?

अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत जानना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा कहा चेक करें तो परेशान न हो,अब ये काम मिनटों का हो गया है. आपको सिर्फ अपनी शहर की पेट्रोलियम कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप एक SMS से भी अपने शहर में तेल के रेट चेक कर सकते हैं.

0/Post a Comment/Comments