केजरीवाल ने वादे पूरे करने की बजाय बहाने बनाये: अनुराग ठाकुर

Views

 


नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अपने वादे पूरे करने के बजाय बहाने बनाने का शनिवार को आरोप लगाया.

ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में ‘कमल’ खिलेगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुस्तफाबाद और ओखला में चुनावी रैलियों को संबोधित करते आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पिछले 11 वर्षों में लोगों को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें पद से हटाने और भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार है.

ठाकुर ने कहा, ‘‘11 साल तक केजरीवाल ने सिर्फ झूठे वादे किए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल) ने दावा किया था कि वह दिल्ली की हवा को साफ कर देंगे, लेकिन प्रदूषण और भी बदतर हो गया है. उन्होंने यमुना को साफ करने और उसमें डुबकी लगाने की कसम खाई थी, फिर भी नदी बहुत ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है. उन्होंने स्वच्छ पेयजल का वादा किया था, लेकिन लोग अब भी दूषित पानी की आपूर्ति से जूझ रहे हैं. उन्होंने अच्छी सड़कों का वादा किया था, लेकिन ‘आप’ के शासन में दिल्ली की सड़कें बदहाल हो गई हैं.’’

 
 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads