कोरबा :- जमीन पर कब्जा के लिए वादविवाद लड़ाई झगड़े की खबरें जिला भर आम हो गई है!एक ऐसा ही मामला भैसमा तहसील के चाकामार गाँव से आया है यहाँ आदिवासी परिवार के लोग कलेक्टर जनदर्शन में पहुँच कर अपने पूर्वजों के समय से निवास मकान बाड़ी की जमीन को भूमाफिया प्रमोद कुमार कैवर्त, खिलेन्द्र लहरे और गोबिंद राम के द्वारा उस जमीन को अपना बताते हुए खाली करने के लिए उन्हें धमका रहें हैं जबकि शिकायतकर्ताओं की माने तो वे लोग जब से गाँव बसा है तब से उनके पूर्वज उस जमीन पर मकान बनाकर निवास थे और उनके बाद ये लोग निवासरत् है लेकिन एकाएक भूमाफिया उन्हें जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और धमकाया जा रहा है जिससे वे भयभीत है और भूमाफियाओं की शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है!
पूर्वजों के समय से निवासरत् आदिवासियों को भूमाफिया जमीन खाली करने के लिए बना रहें हैं दबाव
Views
Post a Comment