शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संस्था की डायरेक्टर्स श्रीमती ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ एवं तोशी अग्रवाल ने निभाई। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी 'अ' से बिहाना फरमानिया प्रथम, सिद्धि देवानी द्वितीय, अभीश्री मुखर्जी तृतीय एवं शौविक चंद्र दास तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में कक्षा नर्सरी 'ब' से शिवांश तिवारी प्रथम अवनी भगत द्वितीय, आरिका दर्शन द्वितीय एवं तबिशी तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह कक्षा नर्सरी 'स' से आशवी प्रथम, अरफिया मेमन द्वितीय, सृष्टि तल्लानी तृतीय एवं रियांशी साहू तृतीय स्थान पर रहे। संस्था की डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छोटी उम्र से ही बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को उभरने में मदद मिलती है साथ ही बच्चों में माइक एवं मंच का डर समाप्त हो जाता है। जिससे कि आने वाले समय में बच्चे बड़ी सी बड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए मानसिक रूप से मजबूत हो जाते हैं। अंत में सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं साधना सिंह, शिल्पी सिन्हा, नंदिनी साहू, पूजा सोंधिया, पुष्पा सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment