रायपुर से हैदराबाद के लिए आज से शुरू हो रही 4 नई फ्लाइट, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Views

 


रायपुर से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए 10 जनवरी से राहत की खबर है। अब रायपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रोजाना चार उड़ानें संचालित की जाएंगी। बजट एयरलाइन इंडिगो ने हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के लिए दो नई उड़ानें शुरू की हैं, जिसके बाद कुल उड़ानों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इससे पहले केवल दो उड़ानें थी, जिससे यात्री अब अधिक सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकेंगे।

उड़ानों की संख्या बढ़ने से किराया भी कम होने की संभावना है। फिलहाल, रायपुर से हैदराबाद के लिए 7200-8300 रुपए का किराया है, लेकिन नई उड़ानों की शुरुआत के बाद यह घटकर 5500-6500 रुपए के बीच हो सकता है। यदि टिकट पहले से बुक किया जाए तो किराया और भी कम हो सकता है। 

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से रोजाना एक एयरबस और तीन एटीआर विमान उड़ाए जाएंगे, जिसमें एटीआर विमान में 72 सीटें होंगी। यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए एयरलाइंस ने ये नई उड़ानें शुरू की हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के लोग अब किसी भी समय आसानी से हैदराबाद से आ-जा सकेंगे।

नई उड़ानें 

1. पहली फ्लाइट: हैदराबाद से सुबह 6:45 बजे उड़कर 8:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट 8:50 बजे रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

2. दूसरी फ्लाइट: हैदराबाद से 9:15 बजे रवाना होकर 10:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट 11:00 बजे रायपुर से उड़कर 12:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

3. तीसरी फ्लाइट: हैदराबाद से शाम 4:35 बजे रवाना होकर 7:00 बजे रायपुर पहुंचेगी। 

4. चौथी फ्लाइट: हैदराबाद से शाम 6:50 बजे उड़कर 8:35 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से यह फ्लाइट 9:15 बजे रवाना होगी।

 

0/Post a Comment/Comments