कोरबा :- नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 10 भिलाई खुर्द का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है नगर निगम बनने के बाद पहली बार यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है आपको बता दे की अभी तक यह सीट आदीवासी वर्ग के लिए आरक्षित रहा है!
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने से इस बार दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी से चुनाव लड़ने वालों की लम्बी लाइन हैं और अपने अपने दमखम के साथ पार्टी से टिकट पाने के लिए जोड़ तोड़ में लगे हैं!
बात करें भाजपा पार्टी के दावेदारों की तो प्रबल दावेदार के रूप में सत्यम कुमार पटेल सामने आ रहें हैं और उन्हें क्षेत्र की युवा, महिला और बुजुर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता इस बार उन्हें अपना पार्षद के रूप में देखना चाह रही है पार्टी से ही रामधन पटेल, उमेंद पटेल, दिलिप पटेल भी टिकट मांग रहे हैं!
बात करे कांग्रेस पार्टी की तो इस वार्ड से पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी और पूर्व कृषि विभाग समिति के सदस्य नवधा पटेल ऊर्फ अमन पटेल प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन जानकारों और सूत्रों की माने तो नवधा अमन पटेल चुनाव के अंतिम समय में किसी दूसरे को मैदान में उतार सकते हैं पिछले दो कार्यकालों से नवधा पटेल के रणनीति के कारण इस वार्ड से कांग्रेस के मदन सिंह कंवर और रुप सिंह गोंड़ पार्षद रहा है लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान रुप सिंह ने सबको चौकाते हुए भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया और मदन सिंह कंवर का भी नवधा अमन पटेल का छत्तीस का आंकड़ा हो गया है ऐसे में इस बार भिलाई खुर्द से कांग्रेस पार्टी की राह आसान नहीं लग रही है!
Post a Comment