शासकीय उ मा वि आमोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का आयोजन यूनिक पब्लिक उ मा वि रसेडा में दिनांक 11 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित है । आज प्रथम दिवस का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन विधायक महोदय राघवेंद्र सिंह के कर कमलों से किया गया। आज के कार्यक्रम में विधायक द्वारा रा से यो का ध्वज फहरा कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा जे एल भानु जी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों में गीतादेवी ओग्रे सरपंच ग्राम पंचायत रसेडा, रामलाल साहू जनभागीदारी एवं विकास समिति अध्यक्ष अमोरा, दिनेश कुमार साहू संरक्षक यूनिक पब्लिक उ मा वि रसेडा, रामेश्वर साहू जी प्राचार्य यूनिक पब्लिक उ मा वि रसेडा की उपस्थित में संपन्न हुवा ।
विधायक महोदय राघवेंद्र जी के द्वारा रा से यो अमोरा के बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया साथ ही साथ इस शिविर में उपस्थित बच्चों के अनुशासन को देखते हुए उनकी प्रशंसा की। नेतृत्व क्षमता की परिकाष्ठा पर बल और उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की बात कही । अध्यक्षता कर रहे जे एल भानु जी द्वारा सभी नवयुवकों को स्वामी विवेकानंद जी के रास्ते पर चलने का आश्वाशन दिया साथ ही साथ स्वयंसेवकों के असाधारण संयम की प्रशंसा की। यूनिक पब्लिक उ मा वि रसेडा के प्राचार्य रामेश्वर साहू जी द्वारा बच्चों के मेहनत को देखते हुए उनकी प्रशंसा की।
कार्यक्रम संरक्षक और प्राचार्य आशीष मिश्र के संरक्षण में यह विशेष शिविर संपादित हो रहा है । कार्यक्रम संचालन इस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव जी के द्वारा किया गया। विशेष सहयोगी के रुप में आर के तिवारी जी पी टी आई नरियरा, संजय कुमार यादव शिक्षक मातारानी उ मा वि अकलतरी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का आभार सहायक कार्यक्रम अधिकारी रा से यो रामकुमार केवट जी द्वारा किया गया।
Post a Comment