मनेन्द्रगढ़/गत दिवस शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में राजनीति विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जनकपुर अंशुल वर्मा के द्वारा मानवाधिकार तथा विधिक जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया गया, उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्र एवं छात्राओं को भारत सरकार द्वारा नगारिको के जीवन में सुधार एवं सुरक्षा के दृष्टि से बनाएं गये विभिन्न अधिनियम,पोक्सो एक्ट,बाल विवाह, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा अधिनियमो को विस्तार से बताया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा के द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1948 में घोषित मानवाधिकार के सार्वभौमिक घोषणा पत्र के सभी 30 अनुच्छेदों के बारे में तथा भारतीय संविधान के भाग तीन में वर्णित नागरिकों के मौलिक अधिकारों के बारे बताया गया ,कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी परमानंद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान आशुतोष वर्मा की सक्रिय भागीदारी रही, कार्यक्रम में हिंदी के सहायक प्राध्यापक महावीर पैकरा , समाजशास्त्र की अतिथि व्याख्याता डॉ दीपशिखा पटेल, अर्थशास्त्र की अतिथि व्याख्याता गितिका वर्मा, मोनिका मिश्रा,नुकेशवर निषाद , शकील खान ,
अनिल उपाध्याय , मनीष सिंह, उजाला सोनी , प्रिया साहु अनामिका सिंह, चंद्रप्रताप सिंह, बालेन्दु सिंह, विद्या सागर, टाकेश्वर रजवाड़े, जगजीवन यादव, अंशुल कुमार, सारिका सिंह, दिकपाल मौर्य सहित बड़ी संख्या छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment