सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय कोरबा पहुँचकर एसडीएम कटघोरा और दीपका तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की दी गई चेतावनी...

Views








कोरबा :-सैकड़ों महिलाएं कलेक्टर कार्यालय कोरबा पहुँचकर एसडीएम कटघोरा और दीपका तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर से  शिकायत की गई है और बुलडोजर कार्यवाही में जो उन्हें नुकसान हुआ है उसकी मुआवजा की मांग किये हैं! 


मामला दीपका तहसील के ग्राम झाबर गाँव का हैं यहाँ बड़े पैमाने पर लोगों और भू माफियाओं द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध रूप से बेजा कब्जा करने का खेल खेला जा रहा जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी जिस पर तहसीलदार दीपका द्वारा जांच पड़ताल कर अवैध कब्जा धारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था जिस पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया था! 

तहसीलदार दीपका के जांच प्रतिवेदन पर एसडीएम कटघोरा द्वारा ग्राम झाबर के शासकीय जमीन पर किये गए अवैध कब्जा में बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया गया गया है जिससे अवैध कब्जाधारी और भू माफिया नाराज हो गये हैं और कार्यवाही को गलत बताते हुए महिलाओं को आगे कर एसडीएम कटघोरा और दीपका तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर कोरबा से शिकायत कर रहे हैं! 

कब्जा धारियों की माने तो ग्राम झाबर के शासकीय जमीन पर लंबे समय से वे निवासरत् है और प्रशासन द्वारा एकाएक उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया और संतोष जनक जवाब देने के बावजूद एसडीएम कटघोरा और तहसीलदार दीपका द्वारा एकतरफा कार्यवाही करते बलपूर्वक उनके मकान और बाड़ी पर बुलडोजर चलाकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया है! 

कब्जा धारियों ने कलेक्टर कोरबा से मांग की गई है की उन्हें जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई मुआवजा देकर की जाये और मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में आंदोलन करने की भी कह रहे हैं!


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads