राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में रक्तदान ,रक्तपरीक्षण , स्वास्थ्य शिविर , का हुआ आयोजन

Views


ग्राम रसेड़ा-  यूनिक पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ कार्यक्रम समन्वयक सुशील कुमार एक्का जिला संगठन प्रोफेसर बी के पटेल प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के निर्देशन में विशेष शिविर का आयोजन यूनिक पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेड़ा में 11 दिसंबर से किया गया । 

      राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चतुर्थ दिवस रक्तदान ,  रक्त परीक्षण (  बिलासा ब्लड बैंक और विश्वधारम जनकल्याण सेवा समिति सहयोग से ) स्वास्थ्य शिविर  आयोजित किया गया था जिसके अतिथि के रूप में कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा  हिमांशु गुप्ता जी ,   मनीष कुमार सिन्हा मैनेजर सी एस आर न्युवोको हेल्थ सेंटर आरसमेटा विवेक कुमार राठौर एक्सक्यूटिव मैनेजर एवं  संरक्षक दिनेश कुमार साहू जी संरक्षक यूनिक पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यम रसेड़ा , राजेंद्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य के डी वैष्णव  जी उपस्थित रहे।

     रक्तदान रक्त परीक्षण शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग से आए हुए डॉक्टर संजीव प्रधान एवं  डॉक्टर नसीम अहमद , डॉक्टर मीनाक्षी सिंह ,  दीपेश देवागंन प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर,  सुनीता केवट आर एच वो रसेड़ा ,  चंद्रकांत साहू ( विश्वधारम जन कल्याण समिति)  संजय कुमार यादव , तीजराम केवट  , अश्वनी कुमार यादव शिक्षक मातारानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरी ,  पंकज यादव, सतीश साहू ,रविशंकर पटेल , सुमेदं कुमार , संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी एवं  बिलासपुर ब्लड बैंक के सदस्यों  द्वारा मां सरस्वती , राष्ट्र पिता महात्मा गांधी युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के शैल चित्र  पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

             शिविर में हमें ग्राम वासियों एवं अन्य समस्त सहयोगियों के माध्यम से 28 यूनिट रक्त जिसमें प्रथम डोनर पंकज यादव ग्राम रसेड़ा , अंतिम डोनर के रूप मे कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव अमोरा रहे ।  54 स्वयंसेवकों और 38 छात्रों यूनिक पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यम रसेड़ा का रक्त परीक्षण , 217 ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण जांच उपचार एवं दवाई वितरण  से लाभार्थी हुए ।

  शिविर प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य आशीष मिश्रा का जिक्र द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा  द्वारा किया गया एवं निरीक्षण, जांच न्यूबोको के अधिकारी के द्वारा किया गया शिविर में हमें समस्त ग्राम वासियों सरपंच , उपसरपंच, पंचो रसेड़ा के साथ ही साथ  विश्वधारम जन कल्याण सेवा समिति  का  सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।


0/Post a Comment/Comments