वनमंत्री कश्यप ने किया नगर घड़ी चौक का लोकार्पण, दी 51 लाख की सौगात

Views

 


नारायणपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महतारी वंदन सम्मेलन में पहुंचकर राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने 25 लाख रूपये से निर्मित नगर में बनी घड़ी चौक का लोकार्पण किया।

उन्होनें जिला अस्पताल में 19 लाख 99 हजार रुपये की लागत से बने प्र्री बर्थ वेटिंग रूम और वार्ड क्रमांक 10 मुरिया पारा में 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित सांस्कृतिक भवन में शेड निर्माण का लोकार्पण किया।

 उन्होंने कहा कि घड़ी चौक के बन जाने से शहर के सौंदर्यकरण और नगर की पहचान बनेगा और लोगों को समय देखने में आसानी होगी। लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रताप मांडवी, पार्षद जैकी कश्यप, कच्चापाल के सरपंच मंगडू़राम नुरेटी, कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, सीएमओ नगर पालिका आशीष कोर्राम सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments