जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के चलते कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे गिर चुका है।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ठंड का प्रकोप इस कदर जारी है कि जम्मू-कश्मीर में वीरवार का तापमान माइनस 8.77 डिग्री दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में पारा और गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की और बिना किसी जरूरी कारण के घर से न निकलने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान माइनस 14.64 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस 6.58 डिग्री रहने की संभावना है।
Post a Comment