CG By-election 2024 Results Live Updates: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी जीत की ओर अग्रसर, पार्टी कार्यालय में जश्‍न शुरू

Views

 


रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम से गिनती 8:30 बजे से शुरू हो गई। प्रदेश की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर मतदान हुआ था। ताजा नतीजों के अनुसार बीजेपी के सुनील सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 26 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू हो चका है।

रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा के सुनील सोनी जीत की तय है। भाजपा और कांग्रेस के बीच करीब 26 हजार से अधिक वोटों का अंतर है। रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत तय होते ही एकात्‍म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्‍न शुरू हो गया है। पार्टी कार्यालय में नेता और कार्यकर्ता ढ़ोल, आतिशबाजी के साथ जश्‍न मना रहे हैं।

12वें राउंड के बाद

बीजेपी: 53382

कांग्रेस: 26852

कुल बढ़त: 26,530 (बीजेपी)

11वें चरण के बाद

दक्षिण विधानसभा 11वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है। 11वें राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी सुनील सोनी, कांग्रेस के आकाश शर्मा से 24000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

दसवें चरण के बाद

बीजेपी: 42667

कांग्रेस: 22038

कुल बढ़त: 20629 (बीजेपी)

आठवें चरण के बाद

बीजेपी:31619

कांग्रेस:17243

कुल बढ़त:14376 (बीजेपी)

सात चरण के बाद

बीजेपी: 27911, कांग्रेस: 14083

कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी)

छठवें चरण के बाद

बीजेपी: 23107, कांग्रेस: 11821

कुल बढ़त: 11286 (बीजेपी)

0/Post a Comment/Comments