कुंदरकी यूपी उपचुनाव: 11 मुस्लिम उम्मीदवारों के सामने अकेला हिन्दू कैंडिडेट, रामवीर ठाकुर ने सबको पछाड़ते हुए फहराया भगवा

Views

 




उत्तर प्रदेश में हुए हालिया उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीद से कहीं अधिक सफलता हासिल की है। इस चुनाव में कुल 9 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें से बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके अतिरिक्त, उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने एक सीट जीती, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को केवल 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।

इस उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुई, जहां बीजेपी ने 31 साल का सियासी सूखा खत्म करते हुए जीत हासिल की। कुंदरकी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने 1 लाख 70 हजार 371 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के मोहम्मद रिजवान को केवल 25 हजार 580 वोट मिले। इस तरह रामवीर सिंह ने 1 लाख 44 हजार 791 वोटों से जीत हासिल की। 

कुंदरकी सीट का चुनाव काफी दिलचस्प रहा, जहां बीजेपी के अलावा 11 अन्य उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिनमें अधिकतर मुस्लिम समुदाय के थे। यहां तक कि 6 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी इस चुनाव में भाग लिया था, लेकिन इनमें से अधिकांश को वोट नहीं मिले। यहां तक कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी इस सीट पर सिर्फ 1099 वोट ही जुटा सकी, जो कि किसी तरह से हजार का आंकड़ा पार कर पाई। 

इतने मिले वोट 

बीजेपी (रामवीर सिंह) 170371 

 सपा (मोहम्मद रिजवान) 25580 

आज़ाद समाज पार्टी (चांद बाबू)  14201 

एआईएमआईएम (मोहम्मद वारिश)  8111 

बसपा (रफ़ातुल्ला) 1099 

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads