CG NEWS : भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर के ऊपर गिरा भारी-भरकम स्टॉपर, हादसे में एक की मौत

Views


 रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर स्थित इस्पात संयंत्र में आज गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में मजदूर पर 150 किलो वजनी स्टॉपर गिर गया। जिसमे हादसे की चपेट में आने से ठेका श्रमिक बसंत कुमार कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। मौके पर संयंत्र के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

क्या हैं पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, एसएमएस 3 के क्रेन क्रमांक 31 ने क्रेन क्रमांक 29 को ठोकर मार दी। जिससे स्टॉपर टूट गया। स्टॉपर टूटने के बाद नीचे खड़े मजदूर बसंत के ऊपर गिर गया। इसका वजन करीब 150 किलो का बताया जा रहा है। इसके नीचे दबने से मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। शरीर की हड्डियां तक टूट चुकी हैं। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस हादसे से बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। वही भट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads