कोरबा / जिले में तैनात सउनि मनोज राठौर एवं उनकी टीम के एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
परिवार से बिछड़ी 8 साल की बच्ची को कोरबा पुलिस ने चंद घंटो के भीतर कड़ी मशक्कत कर परिजन से मिलाया।
जब बच्चे को परिजनों को सौंपा तो इसके बाद से वह लगातार पुलिस टीम को बार-बार थैंक्स और शुक्रिया कहते रहे।
सउनि मनोज राठौर ने बताया कि सोनालिया चौक के पास अपने परिजन से बिछड़ गई थी, यह बच्ची अपना पता कुसमुंडा आदर्श नगर बता रही थी।
पूछताछ के बाद लापता बच्ची के परिजन यानी चाचा को सौंपा गया है।
Post a Comment