यूथ हॉस्टल ने चलाया मिशन मुस्कान

Views


YHAI कोरबा इकाई CG राज्य ने 6 अक्टूबर 2024 को सेवा भारती आश्रम में मिशन मुस्कान का आयोजन किया। YHAI कोरबा इकाई की महिला सदस्यों ने सेवा भारती आश्रम में एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने ड्राइंग, चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर, नृत्य, आकृतियों को पहचानें का आयोजन किया। आश्रम के बच्चों के लिए रंग, फल और सब्जियां, रैंप वॉक आदि।

सदस्यों ने आगामी त्योहारों के लिए नए कपड़े वितरित किए। YHAI ने आश्रम को किताबें, लैक्टोजेन, बेबी डायपर, डस्टिंग पाउडर भी दान किया। 

इस कार्यक्रम के लिए बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। बच्चों को मिठाइयाँ, फल और चॉकलेट भी दिये गये। कार्यक्रम का आयोजन रीना मिश्रा, कल्पना सेठ एवं शिव कुमारी के नेतृत्व में किया गया। 

टीम की मदद करने वाले अन्य सदस्य पीएल मिरेंद्र, सतीश शुक्ला, संदीप सेठ, सीमा शुक्ला, विशाल जैन, मनोज मिश्रा, प्रीति सोनी, श्रीमती जैन आदि थे। प्रोग्राम का समापन दोपहर के भोजन उपरांत हुआ। ये प्रोग्राम मुस्कान अभियान के तहत किया गया ।


Community-verified icon

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads