राजधानी में हुई गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश...मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Views




 रायपुर। राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ धुआंधार बारिश हुई. इस दौरान शहर के कई सड़कों में जलभराव की स्थिति बन गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने 24 घंटो में प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कोरबा, धमतरी, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिलों में भी गरज-चमक के साथ भारी बारीश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के कुछ स्थानों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने 7 से अगले 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में मानसून गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई थी, जिसके बाद शनिवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश कोण्डागांव जिले में 5 सें.मी. दर्ज की गई.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads