अब न सहिबो-अब न सहिबो पदोन्नति म आरक्षण ले के रहिबो
जी हां पदोन्नति में आरक्षण के मामले में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के अंतिम निर्णय दिनांक 16/04/2024 को यह आदेश पारित किया कि राज्य सरकार 3 माह से संवर्ग वार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण बहाली की अधिसूचना जारी करे।
इसी तारतम्य में दिनांक माननीय महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री छ.ग शा.को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है।किंतु आज पर्यंत सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नही होने के कारण दिनांक 02अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के दिन पूरे प्रदेश भर में आरक्षण अधिकार पदयात्रा निकाल कर महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री को पुनः ज्ञापन सौपा जाएगा इसी सम्बन्ध में आज सतनाम भवन टीपी नगर कोरबा में आवश्यक बैठक आयोजित किया गया।
जिसमे अजाक्स जिला इकाई कोरबा से महासचिव (अजाक्स) श्री के आर डहरिया, श्री के डी पात्रे(जिलाध्यक्ष)आरडी केसकर (कार्य.जिलाध्यक्ष) सत्यनारायण मनहर (जिला सचिव)एफ ऑर टंडन कोषाध्यक्ष
सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष यू आर महिलांगे, डॉ खरे मेडम एवं समस्त अजाक्स के सदस्य गण सतनामी समाज के भाई बंधु, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित होकर 02 अक्टूबर 2024 को शांतिपूर्वक आरक्षण पद यात्रा को सफल बनाने हेतु सहमति प्रदान किया गया।
आभार प्रदर्शन के डी पात्रे (जिलाध्यक्ष) सत्यनारायण मनहर जिला सचिव के द्वारा किया गया।
Post a Comment