बाल्को के सड़क जाम, राखड से जनता हो रही प्रभावित जल्द कार्यवाही नही की गई तो होगा उग्र आंदोलन- बद्री अग्रवाल

Views

 


कोरबा:- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने बाल्को प्रबंधन की लापरवाही के विरोध में मोर्चा खोल दिया है बाल्को प्रबंधन के लापरवाही से जनता रोज तिल तिल करके बीमार हो रही है, जनता के साथ जानवर भी काल के गाल में समा रहे है लेकिन जनता के प्रति बालको प्रबंधन लापरवाह बना हुआ है, जिससे दुर्घटना, सड़क जाम और जनता को फ्री बीमारी प्रबंधन के द्वारा दिया जा रहा है |


 अग्रवाल ने कहा कि बालको की जनता सड़क जाम और राखड से मुक्ति मांग रही है बालको अपने ट्रक के लिए दूसरे सड़क का निर्माण करे, जनता के स्वस्थ के लिए प्रबंधन मेडिकल कैंप का आयोजन करे, प्रबंधन एनजीटी के नियमो का खुले आम उल्लंघन कर रही है लोगो को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में बालको प्रबंधन फिसड्डी साबित हो रही है |


बालको प्रबंधन अपना मनमानी रवैया बंद करे अन्यथा बालको सीईओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदारी सीईओ की होगी |

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads