'देवेंद्र यादव के जेल जाने से सबसे अधिक खुश भूपेश, उसे निपटाने में लगे हैं' - सांसद विजय बघेल

Views

 




रायपुर। दुर्ग सीट से भाजपा सांसद विजय बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव के जेल जाने से भूपेश बघेल अंदर से खुश हैं। वे बाहर केवल दिखावे के लिए अलग बात करते हैं। विजय बघेल ने कहा कि, देवेंद्र यादव अब राहुल गांधी के बहुत करीबी हो गए हैं। राहुल गांधी के कहने पर ही उनके प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट देवेंद्र यादव से मिलने आए थे। यही वजह है कि भूपेश बघेल के अंदर देवेंद्र के लिए जलन की भावना घर कर गई हैं।

एक बार फिर ख़ारिज हुई देवेंद्र यादव की जमानत याचिका

बता दें कि, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज हुई है। बुधवार को इसे लेकर बलौदाबाजार प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के सामने याचिका लगी थी। हालांकि बार बार निचली अदालत से याचिका खारिज होने के बाद अब विधायक देवेंद्र हाईकोर्ट का रूख करेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1