बहन को तीजा लेने गया युवक हुआ हादसे का शिकार,अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगों की मौत

Views

 




गरियाबंद। गरियाबंद में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक बहन को तीजा लेने उसके ससुराल जा रहे थे, इसी दरम्यान बाइक पर सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने नेशनल हाइवे 130 सी पर कोड़ोहरदी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे की दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और अज्ञात वाहन की पतातलाशी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवक पारिवारिक रिश्ते में भाई हैं, जो कि धमतरी जिले के नगरी के निवासी बताए जा रहे हैं।

गरियाबंद जिला मुख्यालय से देवभोग मार्ग में नेशनल हाइवे पर कोड़ोहरदी मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक दयालु ध्रुव और गजेंद्र ध्रुव की मौके पर मौत हो गई है। नगरी निवासी युवक बाइक में सवार होकर अपनी बहन को तीजा पर्व के लिए लेने जा रहे थे, जिन्हें मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों के सर के चिथड़े उड़ गए। हादसे की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2