'उन्होंने नफरत फैलाई हमने मोहब्बत', BJP पर बरसे राहुल गांधी

Views

 


J&K Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच तीसरे चरण के चुनावी प्रचार को लेकर राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने जितनी नफरत फैलाई उससे दोगुना हमने मोहब्बत फैलाई है. हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा इसलिए छीन लिया गया क्योंकि बीजेपी वहां उप राज्यपाल के जरिए शासन करना चाहती है. वह बाहरी लोगों के जरिए राज्य को चलाना चाहती है. जब तक लेफ्टिनेंट गवर्नर यहां हैं, तब तक बाहरी लोगों को जम्मू-कश्मीर के लोगों की कीमत पर लाभ मिलता रहेगा.

"वो नफरत फैलाएंग तो हम मोहब्बत"

बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि पहले राज्या का दर्जा बहाल किया जाएगा लेकिन ये तो पहले चुनाव कराने लगें. ये जहां भी जाते हैं भाई को भाई से लड़ा देते हैं. एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से लड़ा देते हैं. एक जाती के लोगों को दूसरे जाती के लोगों से लड़ा देते हैं. 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2