पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर की बौखलाहट या उनकी याददाश्त हो रही कमजोर?

Views






कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री रहे ननकी राम कंवर हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए जानें जाते हैं हाल ही में कोरबा जिला के बरपाली तहसील अंतर्गत ग्राम कनकी में भाजपा नेता और ननकी राम कंवर खास नूतन राजवाड़े से शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटवाया गया! उस दिन ननकी राम कंवर भी वहाँ पर थे और कर्मचारियों और अधिकारियों से कार्यवाही को लेकर चर्चा कर रहे थे और वहां आने पर कलेक्टर को झापड़ मारने की बात बोल रहे थे जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था अब जब ननकी राम कंवर से इस संबंध में पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया तो उन्होंने साफ साफ अपने बातों से मुकर गए! कहीं हार की वजह और पार्टी में अपनी पुछ परख कम होने से बौखलाहट में आकर इनकी बोल तो नहीं बिगड़ जा रही है या उम्रदराज होने से इनकी याददास्त कमजोर तो नहीं पड़ गई है?


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1