छत्तीसगढ़ के छोटे और मंझोलें होटलों के लिए नया ब्रांडिंग अभियान,पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

Views

 




रायपुर। OYO  रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। इस बातचीत में बस्तर और राज्य के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार पर भी चर्चा हुई।

बता दें कि, हाल ही में आंत्रप्रेन्योर रितेश अग्रवाल ने वित्त मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और राज्य में निवेश के अवसरों की तलाश की। उन्होंने OYO मॉडल का हवाला दिया और प्रस्ताव दिया कि नवीन दृष्टिकोण और तकनीकी प्लेटफॉर्म के माध्यम से छोटे और मध्यम आकार के होटलों को एक मानकीकृत ब्रांड में बदला जा सकता है।

80 देशों के लगभग 800 शहरों में 1.8 लाख से अधिक OYO होटल्स  

स्थानीय होटलों और होमस्टे को मानकीकृत गुणवत्ता और विश्वसनीयता प्रदान करके छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि, OYO मॉडल को 80 देशों के लगभग 800 शहरों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है, जिसमें 1.8 लाख से अधिक होटल और होमस्टे का नेटवर्क शामिल है। इस सफलता के कारण OYO एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया है, जिसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर या लगभग ₹8,000 करोड़ से अधिक है। इस बैठक के दौरान बस्तर और छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में OYO मॉडल के संभावित अनुप्रयोग के बारे में चर्चा की गई। बातचित के दौरान यह भी सुझाव दिया गया कि सफल व्यावसायिक मॉडल अपनाने और पर्यटन बुनियादी ढांचे में निवेश करने से छत्तीसगढ़ में सेवा क्षेत्र का योगदान बढ़ सकता है और बस्तर जैसे क्षेत्रों को वैश्विक मानचित्र पर उभारा जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1