दीपका - अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय दीपका में प्राचार्य डॉ.शिखा शर्मा के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो.कु. सुमन ठाकुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2024-25 की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम नव प्रवेशित स्वयंसेवको के कुशल मार्गदर्शन हेतु उनकी उपस्थिती में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में फ्रोफेसर प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जय बूड़ादेव कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा आमंत्रित किए गए। विद्वान वक्ता प्रोफेसर आदिले ने अपनी विस्तृत वक्तव्य में कहा कि 'राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हम महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का नैतिक एवं चारित्रिक विकास कर सकते हैं। शिक्षा के बल पर देश को महान बनाया जा सकता है। इसलिए हम सभी भारतीयों को चाहिए कि हम शिक्षा को सकारात्मक रूप में लें और इसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न होने दें। राष्ट्रीय सेवा योजना देश में युवाओं का एक सकारात्मक संगठन है। अतएव हमें सदैव सकारात्मक ही सोच रखना चाहिए।' डॉ.आदिले ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपना विचार व्यक्त किया और कहा कि 'हमारे देश में सही मायने में सर्व प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति फूले दंपत्ति ने सर्व शिक्षा के लिए प्रथम विद्यालय खोलकर लाया था। बाद में स्वतंत्र भारत के सरकारों ने संवैधानिक और कानूनी रूप में।' आमंत्रित अतिथि डा.प्रमोद कुमार राठौर शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार ने भी अपना विचार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व बतलाया। इस अवसर पर डॉ.प्यारेलाल आदिले द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का विद्यार्थियों के दैनिक जीवन में महत्व एवं इससे संबंधित अन्य जानकारी विस्तृत व्याख्यान में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों वरिष्ठ स्वयं सेवकों को बी-प्रमाणपत्र का वितरण किया गया जिसमें देवेश कुमार, अभिषेक कश्यप,राहुल बघेल, भारती केवट,कृति पाठक उपस्थित रही। यह कार्यक्रम महाविद्यालयीन सहायक प्राध्यापक डॉ.ममता ठाकुर,श्री संजीव कुमार राठौर, श्रीमति हेमलता कंवर,श्री लीलाधर टंडन,श्रीमती रितु पांडेय,डॉ.अमित वडस्कर,श्री राजमनी साकेत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
" शिक्षा का सकारात्मक प्रयोग ही देश को महान बनाता है- प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले"
Views
Post a Comment