आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रा दिवस मनाने की घोषणा की गई है, जिसके लिए हर घर तिरंगा अभियान हेमसुन्दर गुप्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दिल्ली एवं संस्कृति विज्ञान छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए 9 से 15 अगस्त 2014 आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अंतर्गत विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई, और गांव का भ्रमण किया गया। साथ ही विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा तिरंगा शपथ लिया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्राचार्य जे सुजाता राव द्वारा सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों को एवं जनप्रतिनिधि पालकों को अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज पहने हेतु प्रेरित किया गया। एवं सभी को प्रेरित किया गया था सभी अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सेल्फी वेबसाइट पर जाकर हर घर तिरंगा फोटो अपलोड करें। अपने राष्ट्रीय ध्वज के गरिमा को जनमानस में जागृति लाने का निर्देश दिया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों के द्वारा नशा मुक्ति हेतु शपथ सामूहिक रूप से लिया गया और सभी को नशे से होने वाले दुष्परिणामों को बताया गया।
Post a Comment