क्षत्रिय राठौर समाज की संतोषी कृष्ण राठौर बनी सावन क्वीन

Views

 



क्षत्रिय राठौर समाज का सावन उत्सव टॉप एंड टाउन होटल में आयोजित किया गया जिसमें समाज की महिलाओं ने भागीदारी निभाई सर्वप्रथम सभी का स्वागत करने के पश्चात सावन झूला में आनंद लेने के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई सभी के सर्वसम्मति से संतोषी कृष्णा राठौर को सावन क्वीन का खिताब जीता इस मौके पर राजेश्वरी राठौर अधिवक्ता, निधि राठौर, रीता नेमी ,अनीता जितेंद्र राठौर ,दीपा मनोज राठौर ,जय कुमारी राठौर, उर्वशी राठौर , ममता राठौर ,अनीता पी पी एस राठौर,अनीता महावीर राठौर, अनसूया राठौर, सुनीता कमलेश राठौर,मंजू राठौर,संतोषी सनत राठौर,संतोषी नरेंद्रराठौर , बबीता राठौर ,कुसुमलता राठौर,लक्ष्मी मनोज राठौर, कल्पना राठौर ,सुनीता मुकेश राठौर , कालिंद्री राठौर, आकांक्षा राठौर , सरिता राठौर सावन उत्सव कार्यक्रम में भागीदारी रही!


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1