बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में फिर मलेरिया से जानलेवा हो रहा है। बीते जुलाई महीने में जिले में संचालित अलग-अलग पोटाकेबिन में दूसरी और एक तीसरी कक्षा की छात्रा की मलेरिया से मौत का मामला सामने आया था, जिसके बाद अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। अब बेदरे कन्या छात्रावास में रह रही दूसरी कक्षा की छात्रा सुखमती कुरसम की मलेरिया से मौत की खबर सामने आई है। छात्रा की मौत पर अधीक्षिका पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृत छात्रा का नाम सुखमती कुरसम है जो कि मुर्किनार की रहने वाली थी और पिछले चार-पाँच दिनों से मलेरिया से पीड़ित थी। छात्रा के परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो वह उसे लेने छात्रावास पहुंचे। इसके बाद जब छात्रा को इलाज के लिए ले जाय जा रहा था उस वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उन्हें छात्रा की बीमारी के बारे में देर से सूचित किया गया, जिससे ईलाज में देरी हुई। जब परिजनों ने बच्ची को ईलाज के लिए ले जाने का प्रयास किया, तो बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बीजापुर आदिवासी आयुक्त ने इस मामले पर कहा कि उन्होंने मंडल संयोजक के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए एक टीम भेजी है। टीम की रिपोर्ट आने के बाद घटना की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
Post a Comment