LPG Gas हुआ सस्ता : जुलाई के शुरू दिन में आई पहली खुशखबरी, जानिए अब कितने में मिलेगा सिलेंडर

Views


 LPG price news। जुलाई माह के पहले दिन एलपीजी ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया।LPG गैस के रेट में कटौती की गई है।देशवासियों के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के भाव में कटौती का ऐलान किया है. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. यानी सोमवार से गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. इसके तहत 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. HPCL, IOCL और BPCL ने इसकी जानकारी सुबह सुबह साझा की।


यानी 1 जुलाई 2024 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। मोदी सरकार 3.0 का कार्यकाल शुरू होने के बाद एलपीजी के रेट में यह पहला बदलाव है।देशवासियों के लिए 1 जुलाई की सुबह-सुबह बड़ी खुशखबरी आ गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के भाव में कटौती का ऐलान किया है. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. यानी सोमवार से गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है आज दिल्ली में सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि, कोलकाता में 31 रुपये और मुंबई-चेन्नई में भी करीब इतना ही सस्ता हुआ है। एलपीजी गैस के दाम में यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। घरेलू सिलेंडर के रेट नहीं बदले हैं। एलपीजी सिलेंडर के ये रेट इंडियन ऑयल से लिए गए हैं।

अब इतने में मिलेगा सिलेंडर

 दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये और कॉमर्शियल की 1676 रुपये से घटकर आज 1646 रुपये पर आ गई है। कोलकाता में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज बिना किसी बदलाव के 829 रुपये में मिलेगा। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 31 रुपये सस्ता 1756 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा। यहा घरेलू सिलेंडर 818.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो यहां भी घरेलू सिलेंडर 802.50 रुपये का ही है, लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं

जानिए बिहार का रेट

 बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1915.5 रुपये पर आ गया है। गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब केवल 1665 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला सिलेंडर 810 रुपये का।

पहले भी घटे थे रेट

 सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जून में 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए थे. इसके तहत सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपए प्रति सिलेंडर कटौती की गई थी. इस लिहाज से दिल्ली में 19KG वाला LPG सिलेंडर 1676 रुपए में मिल रहा था. मुंबई में 1629 रुपए, चेन्नई में 1840.50 रुपए और कोलकाता में 1787 रुपए में मिल रहा था. हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किए थे

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads