कई ट्रेनों का बदला समय...यहां देखें टाइम-टेबल

Views

 




रांची/ यात्रीगण कृपया ध्यान दें. अगर आप भी ट्रेन से कही जाने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. रांची रेल मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि 11 जून से विभिन्न स्टेशनों पर 36 ट्रेनों के समय सारिणी में परिवर्तन किया गया. रांची रेल मंडल (Ranchi railway division) के मुताबिक हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस, हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.

 
इन ट्रेनों के समय में बदलाव,
1.  हटिया-बेंगलुरू एक्स (12835) का हटिया से6:05 बजे प्रस्थान करेगी. 
2. हटिया-राउरकेला पैसेंजर (08149) का बालसिरिंग से 08:10 बजे प्रस्थान करेगी. 
3. बेंगलुरू-हटिया एक्सप्रेस (12836 ) का हटिया आगमन शाम 6:15 बजे होगा. 
4. रांची से चलने वाली 18637 हटिया-बेंगलुरू एक्सप्रेस का हटिया से प्रस्थान शाम 6:05 बजे करेगी. 
5. बेंगलुरू-हटिया एक्सप्रेस (18638) का  हटिया आगमन सुबह 11:45 बजे होगा. 
6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस (12811) का हटिया आगमन सुबह 4:30 बजे होगा . 
7.  हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस (हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस) हटिया से शाम 6:05 बजे प्रस्थान करेगी. 
8. एर्णाकुलम-हटिया एक्सप्रेस (22838) का हटिया आगमन दोपहर 3:20 बजे होगा. 
9. हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस (18616)  हटिया से प्रस्थान रात 9:30 होगा और रांची से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी. 
10 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस (18615) का हावड़ा से रात 9:10 बजे प्रस्थान और हटिया आगमन सुबह 06:20 बजे होगा. 
11.आनंदविहार टर्मिनस-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12874 ) का हटिया आगमन रात 8:00 बजे होगा. 
12. टाटानगर-हटिया मेमू (08195 ) का हटिया आगमन सुबह 11:00 बजे होगा.
13. गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18604 ) का रांची आगमन सुबह 6:00 बजे होगा.
14. गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18620) का रांची आगमन सुबह 4:00 बजे होगा.
15. खड़गपुर-हटिया हटिया (18035) आगमन शाम 7:05 बजे होगा.
16. पूर्णियाकोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (18625 ) मुरी से शाम 6:40 बजे प्रस्थान करेगी.
17. धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (13303 ) का रांची आगमन सुबह 09:50 बजे होगा.
18. पुणे-हटिया एक्सप्रेस (22845) का हटिया आगमन शाम 4:45 बजे होगा.
19. टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (1860 ) का हटिया आगमन शाम 6:20 बजे होगा.
20. पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस (18452) का हटिया आगमन सुबह 11:25 बजे होगा.
21. धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (02831) मुरी से शाम 6:25 बजे प्रस्थान करेगी और रांची से शाम 7:45 बजे प्रस्थान व हटिया से रात 8:05 बजे प्रस्थान करेगी.
22. दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस (08186) राउरकेला से सुबह 04:15 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं हटिया आगमन सुबह 07:15 बजे होगा.
 
23. हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) का खड़गपुर आगमन शाम 6:45 बजे होगा.
24 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस (18086) खड़गपुर आगमन रात 11:20 बजे होगा.
25.खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035) का हटिया आगमन शाम 7:05 बजे होगा.  
26.  हटिया-आनंदविहार टर्मिनस झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12817) बोकारो से शाम 5:20 बजे प्रस्थान करेगी. 
27. राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (18105) राउरकेला से शाम 4:45 बजे प्रस्थान करेगी. 
28. जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (18106 ) राउरकेला आगमन दोपहर 3:00 बजे होगा.
29. हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस (18451) हटिया से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी. 
 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2