राज्य स्तरीय ट्रेनर मीट एवं अध्ययन यात्रा अयोध्या में कांकेर जिले से प्रदीप सेन और अभिमन्यु कुंवर हुए शामिल

Views


स्काउटिंग से नैतिक,  बौद्धिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास होता है स्काउटिंग नियमों का ईमानदारी से पालन किया जाना चाहिए- डॉ सोमनाथ यादव 


(सभी प्रशिक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश की दशाश्वमेध घाट, रामल्ला मंदिर, सरयू घाट और विंध्यवासिनी मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान)


कांकेर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रेनर मीट का आयोजन वाराणसी (बनारस) एवं अयोध्या धाम में किया गया। जिसमें कांकेर जिले से दो स्काउटर का चयन राज्य स्तर पर किया गया। व्याख्याता ओमप्रकाश सेन एवं प्री एएलटी स्काउट मास्टर ने बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण अध्ययन यात्रा एवं ट्रेनर मीट के लिए बस्तर संभाग से तीन लोगों का चयन किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के दिशा-निर्देश पर कांकेर जिले से प्रदीप कुमार सेन व्याख्याता शा उ मा वि तरान्दुल जो बस्तर संभाग के एक मात्र एएलटी रोवर स्काउट लीडर हैं तथा दूसरे अभिमन्यु कुंवर प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला कोटलभट्टी एवं जिला सचिव का चयन किया गया। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में इस प्रशिक्षण अध्ययन यात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से 40 स्काउटर गाइडर के साथ प्रशिक्षक शामिल हुए। इस प्रशिक्षण को ट्रेनर मिट के साथ अध्ययन यात्रा का स्वरूप प्रदान कर विभिन्न ऐतिहासिक,  दार्शनिक और धार्मिक स्थानों का अध्ययन कराया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ रतनपुर की आराध्य देवी महामाया माई से अध्ययन यात्रा प्रारंभ होकर काशी विश्वनाथ बाबा, अन्नपूर्णा देवी, काल भैरव बाबा, संकटमोचन हनुमान , त्रिदेव भोले नाथ,शक्ति रुपेण मां भवानी दुर्गा माता जी, सारनाथ स्तूप का दर्शन पश्चात बनारस में शाह धर्मशाला में ट्रेनिंग मीट का आयोजन किया गया। ट्रेनर मीट में माइक्रो टीचिंग के माध्यम से स्काउटिंग के विभिन्न विषयों जिसमें स्काउटिंग किया है, इसके आधार भूत सिद्धांत, उद्देश्य, नियम प्रतिज्ञा, रोवरिंग से संबंधित , स्काउटिंग से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान प्रातः काल प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें  प्रशिक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश बनारस की दशाश्वमेध घाट, शितला माता घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, अयोध्या में कनक भवन हनुमान गढ़ी, प्रभु रामल्ला का दर्शन प्राप्त कर मंदिर परिसर, सरयू घाट और मिर्जापुर का विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे दर्शनार्थियों को गंदगी न फैलाने एवं अपशिष्ट व बेकार फूल पत्र पॉलिथीन कपड़े माला नारियल आदि को कूड़ेदान में डालने निवेदन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के स्काउटर गाइडर के इस सेवा कार्यो का स्थानीय जनसमुदाय एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशंसा किए। और स्वयं इस अभियान में सहयोग करने अपनी सहभागिता दिए। इस प्रशिक्षण यात्रा में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव  राज्य सचिव कैलाश सोनी , राज्य संगठन आयुक्त सी के चंद्राकर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टीएसके परिहार, गाइड राज्य प्रशिक्षण आयुक्त सरिता पांडे, सीमा साहू साथ में रहें। कांकेर जिले के दोनों स्काउटर प्रदीप कुमार सेन एवं अभिमन्यु कुंवर के सफल प्रशिक्षण एवं अध्ययन यात्रा पर जिले के सभी संगठन , जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल , खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिह कोमरे, शिक्षक शिक्षिकाओं स्थानीय एवं विभिन्न जिलों के साथ अन्य राज्यों के स्काउटर- गाइडरो ने बधाई प्रेषित किए।


0/Post a Comment/Comments