रायपुर लोकसभा: बृजमोहन अग्रवाल ढाई लाख से ज्यादा वोट से आगे, विकास उपाध्याय को मिले सिर्फ दो लाख वोट

Views

 


रायपुर में मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है। बृजमोहन अग्रवाल 265552 वोट से आगे है। वहीं विकास उपाध्याय के फिलहाल कुल वोट ही 2 लाख के पास है।

रायपुर लोकसभा के लिए वोटों की गिनती जारी है। 14 राउंड में वोटों की गिनती होगी। रायपुर लोकसभा के वोटों की गिनती सेजबहार सेंटर के अलावा बलौदाबाजार जिले में भी हो रही है। रायपुर जिले की 7 विधानसभा के अलावा बलौदाबाजार और भाटापारा विधानसभा भी इसमें शामिल है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1