कोरबा:चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, जलने से हुई शिक्षक की दर्दनाक मौत

Views


 कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चचिया के पास सोमवार को चलती कार में आग लग गई, जिससे शिक्षक की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला करतला थाना के तहत आता है जहां चचिया गांव के लुढुखेता मोहल्ला के पास रोड पर कार सीजी-13-एपी-8177 गुजर रही थी। अचानक कार में आग लग गई।

 कार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक जगत राम बहेरा (39 साल) चला रहे थे, जो आग की चपेट में आ गए।
बचने के प्रयास में बाहर निकलने के बाद कार के पास ही जगत राम की मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना गांव के कोटवार ने करतला थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलने ही वे स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी स्टाफ समेत घटनास्थल पहुंचे, जहां निरीक्षण करने पर कार में खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads