आज का इतिहास 25 मई : मशहूर अभिनेता सुनील दत्त ने दुनिया को कहा था अलविदा, जानें आज रोचक इतिहास

Views


 हर दिन खास होता है क्योंकि हर दिन का अपना इतिहास होता है. हर दिन के इतिहास की इस श्रृंखला में आज हम बात करेंगे 25 मई के बारे में. 25 मई साल 2005 आज ही के दिन मशहूर अभिनेता सुनील दत्त ने दुनिया को अलविदा (death anniversary of Sunil Datt) कहा था. 60 के दशक के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों में काम करके अपने अभिनय से चाहने वालों की एक लंबी कतार खड़ी कर दी थी. सुनील साहब की फिल्मों की बात करे तो मदर इंडिया, हमराज, नागिन, पड़ोसन, शान और वक़्त जैसी फिल्मे सुपरहिट रही हैं. सुनील दत्त भले ही आज इस दुनिया में नही हैं लेकिन उनका शानदार अभिनय आज भी फैंस के दिलों में तरोताजा है. आपको बता दें सुनील दत्त (Sunil Dutt) का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. वो आखिरी बार अपने बेटे संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai M.B.B.S.) में नजर आए थे.

इतिहास के दूसरे अंश में बात विज्ञान की होगी. 25 मई साल 1995 ये वो दिन था जब वैज्ञानिकों ने पहली बार जीवित जीव के डीएनए को डीकोड (decode DNA) करने में सफलता हासिल की. उन्होंने जीवाणु हीमोफ़िलस इन्फ़्लुएंज़ा का पहला पूरा जीनोम प्रकाशित किया था. इस जीनोम में 1,830,137 बेस थे. इस उपलब्धि को संपूर्ण-जीनोम शॉटगन अनुक्रमण का पहला प्रकाशित इस्तेमाल माना जाता है. DNA यानी डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड एक न्यूक्लिक एसिड है जो डबल हेलिक्स के रूप में होता है. इसमें जीवित रहने, विकसित होने, और पुन: उत्पन्न होने के लिए आनुवंशिक क्षमता होती है. हर जीव का आनुवंशिक कोड उसके डीएनए में होता है. मनुष्यों के पूरे जीनोम में 3 अरब से ज़्यादा डीएनए बेस जोड़े होते है

इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात अंतरिक्ष की होगी. 25 मई साल 2008 में आज ही के दिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) द्वारा भेजा गया रोबोट मंगल ग्रह पर उतरा था. इस रोबोट का नाम फीनिक्स (phoenix) था जो कि एक मानवरहित मिशन था. बता दें ये रोबोट मंगल ग्रह पर लगातार छह महीने (161 दिन) तक काम करता रहा. यह मिशन मार्स स्काउट प्रोग्राम का हिस्सा था; इसकी कुल लागत $420 मिलियन थी. 10 नवंबर 2008 को नासा ने इस मिशन के सफल समापन की घोषणा की थी.

देश-दुनिया में 24 मई का इतिहास
1611: मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं.

1877 : यात्रियों से भरा स्टीमर ‘सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास डूब गया.स्टीमर में कुल 732 लोग सवार थे.

1961: अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी ने देश के अंतरिक्ष अभियान के लिए लाखों डॉलर की राशि को मंजूरी दी.उन्होंने वर्ष 1970 तक अमेरिका को चांद पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था.

1963 : अफ्रीकी देशों को एकजुट करने के इरादे से 32 देशों ने अफ़्रीकी संघ का गठन किया.

1985 : बांग्‍लादेश में भारी तूफान के कारण लगभग 10 हजार लोगों की मौत.

1991 : इस्राइल ने 14 हजार यहूदियों को इथियोपिया से निकाला.

1998 : यूरोपीय संघ के सदस्य देश परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए सहमत हुए.2003 : चिली ने विश्व कप टेनिस का ख़िताब पहली बार जीता.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1