CG CRIME : मैनपाठ घूमने गए युवकों ने युवतियों से किया दुष्कर्म...दो नाबालिग सहित 4 हिरासत में

Views




  जशपुर / पत्थलगांव : आजकल आये दिन कुछ युवक युवतियों को स्कूल एवम कॉलेज के समय पर स्कूली ड्रेस या सिविल ड्रेस में एकांत स्थान पर कहीं ना कहीं बात करते घूमते फिरते आसानी से देखा जा सकता है। वहीं स्कूल कॉलेजों के युवक युवतियां दोनों आपस में मिलने एवम प्यार मोहब्बत के चक्कर में शादी कर एक दूसरे का साथ भाग जाना यह सब आम हो चला है। ऐसे ही एक घटना कल सोमवार को सामने आई है जहां कुछ युवक युवतियां मैनपाट घूमने गए और रास्ते मे उनके साथ दुष्कर्म हो गया।

युवतियों का आरोप है कि उन्हें नशीला पेय देने के कारण वे मदहोश हो गई, जिसकी वजह से उनके साथ यह कांड हुआ। इसके पश्चात वापसी में 2 युवती को बस स्टैंड में उतार दिया गया और 1 युवक युवती को लेकर एक लॉज में रुका, बस स्टैंड में उतरी युवतियों ने अपने परिजनों को फोन पर पूरा मामला बताया। उनके परिजनों के आने के बाद पत्थलगांव पुलिस की मदद से लॉज में रुके युवक युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ा और फिर अन्य युवको को भी पकड़ कर थाने लाया गया। जहां उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गये युवकों में 02 बालिग एवं 02 नाबालिग हैं।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1