नेशनल साइबर ओलम्पियाड़ परीक्षा मैं जीते मैडल्स

Views


एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के  विद्यार्थियों ने साइंस ओलम्पियाड़ फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल साइबर  (कंप्यूटर) ओलम्पियाड़ की परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित  हुए l राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते हैं वहाँ एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के कक्षा आठवीं के छात्र समीशान शास्त्री और समीर ओरम एवं कक्षा नवमी के छात्र ईशान शास्त्री एवं शौर्य ठाकुर ने अपने कंप्यूटर विषय के ज्ञान का उपयोग करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल ऑफ़ डिस्टिँक्शन , मेरिट प्रमाण पत्र पर कब्ज़ा जमाया l समीशान शास्त्री को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹ 2500  के गिफ्ट वाउचर तथा जोनल सिल्वर मैडल से भी नवाज़ा गया l   नेशनल साइबर ओलम्पियाड़ की परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन एवं सफलता प्राप्त करने के पीछे कंप्यूटर साइंस के शिक्षक  नागमणि पिंटू की अहम् भूमिका रही तथा उन्होंने अत्यंत मेहनत के साथ विद्यार्थियों कि तैयारी करवाई l विद्यालय के निर्देशक संजीव ताम्रकार,  आशीष कक्कड़,  प्रशांत अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार,  आशी कक्कड़,  तोशी अग्रवाल एवं प्राचार्य पी रविशंकर एवं समस्त शिक्षकों ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2