कोरबा छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में श्रद्धालुओं के लिए सेवा स्टॉल लगाकर सेवाएं दी l
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने बताया कि प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में सीतामढ़ी चंदेला होटल के सामने सेवा स्टॉल लगाकर मुख्य अतिथि चंदेला होटल के संचालक पी.एस.चंदेला द्वारा पानी पाउच व बिस्किट वितरित कर सेवाए दी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा व जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, जिला सचिव जय सिह नेताम ,लक्ष्मी राठौर रामा, तपेश्वर राठौर ,राय सिंह कंवर, अनिल गिरी राजकुमार पटेल ,मुरीत कश्यप, कृष्ण कुमार निर्मलकर, सुधीश, विलसन ,हर्ष नेताम , देव पटेल, गोलू देवांगन, दिलीप यादव, सुनील साहू, दीपक, यश नेताम, बजरंग, ओंकार ,अज्जू सम्मिलित हुए।
Post a Comment