गरियाबंद। गरियाबंद के अंदरूनी जंगल इलाकों में इन दिनों वन्यप्राणी तेंदुए की दहशत बनी हुई है। जिले के छुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम रुवाड-चिगरमाल मार्ग में मंगलवार को एक पेड़ पर तेंदुआ देखा गया, इससे कि इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों में भारी दहशत व्याप्त है। बताना लाजिमी होगा कि अप्रैल माह में ही अंचल में तेज गर्मी और धूप पड़ने लगी है, इससे की जंगलों में तालाब, पोखर और जल स्रोत सूखने की कगार में है। ऐसे में वन्यप्राणी शिकार और पानी की तलाश में गांवों के नजदीक पहुंच रहे हैं।
मालूम हो कि पिछले तीन–चार दिनों से यहां तेंदुए की दस्तक बनी हुई है, जिससे ग्रामीण दहशतजदा हैं। वहीं कुछ दिन पहले तेंदुए ने बछड़े का शिकार भी किया था, जहां तेंदुए ने शिकार को मारकर पेड़ की टहनियों में ले जाकर रखा हुआ था, जिसे देख हर कोई हतप्रभ रह गया। इसके बाद एक बार फिर राहगीरों ने गांव के करीब पेड़ के ऊपर आराम करते हुए तेंदुए को देखा है। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
Post a Comment