राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में मनाया गया विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस
byDAINIK DARPAN CG-0
Views
बिलासपुर। राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर छ.ग के मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता विभाग के द्वारा मनोरंजन रुम मे विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डाॅ प्रभु चौधरी के द्वारा आटिज्म पीड़ित बच्चो के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने की बात कही गयी और भविष्य मे बड़े स्तर पर कार्यक्रम करवाने की बात रखी गयी। (राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी)
Post a Comment