Accident : दो बाइक आपस में भिड़ी, दो की गई जान...बच्ची सहित तीन घायल

Views

   


बलरामपुर। जिले के राजपुर-कुसमी मार्ग भदार के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं महिला, बच्ची सहित चार घायल हो गए। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। बच्ची, महिला सहित तीन लोंगो को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

बता दें कि ग्राम बेलकोना शंकरगढ़ निवासी नरेन्द्र प्रजापति 50 वर्ष व रूपेश पैंकरा 22 वर्ष बाइक में सवार होकर राजपुर से अपने घर वापस लौट रहे थे। वहीं शंकरगढ़ की ओर बेलकोना निवासी रामाधार 45 वर्ष अपनी पत्नी संगीता 40 वष और पुत्री ज्योति 14 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर राजपुर की ओर आ रहे थे। तभी दोनो बाइक में भदार के पास आमने सामने टक्कर हो गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर नरेंद्र प्रजापति की मौत हो गई वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रामाधार की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिकअप से लाया गया। बीएमओ डॉ रामप्रसाद तिर्की ने रूपेश, संगीता व ज्योति को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1