नरेंद्र अरोड़ा /----------------- मनेन्द्रगढ़. आगामी 8 अप्रैल सोमवार को मनेन्द्रगढ़ में बाल पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है.उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर संघ चालक ठाकुर प्रसाद केसरी ने बताया कि 8 अप्रैल सोमवार को सायंकाल 4:00 से विजय नर्सरी स्कूल से बाल पथ संचालन प्रारंभ होगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरता हुआ शाम 5:00 बजे गांधी पार्क मनेन्द्रगढ़ पहुंचेगा. इस अवसर पर प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ प्रांत के बाल कार्य प्रमुख का भी उद्बोधन प्राप्त होगा.इसी कड़ी में आगामी 9 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 7 से 9:00 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर बड़ी बिल्डिंग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय प्रचारक प्रेम शंकर सिकदर जी का बौद्धिक होगा. साथ ही साथ सरसंघचालक को उसे दिन ध्वज प्रणाम भी किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनेन्द्रगढ़ के नगर संघ चालक ठाकुर प्रसाद केसरी ने समस्त अनुसांगिक संगठनों के सदस्यों एवं आम जनों से उपरोक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है.
Post a Comment