"कलमकार साहित्य अस्मिता अलंकरण 2024" से सम्मानित हुए - प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले

Views




कटघोरा - राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान प्राप्त समिति 'छत्तीसगढ़ कलमकार मंच' के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.किशन टंडन क्रांति के संरक्षकत्व में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बिलासपुर के एमराल्ड होटल में आयोजित इस सम्मान समारोह में जाने-माने शिक्षाविद एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले को 'कलमकार साहित्य अस्मिता अलंकार - 2024' से सम्मानित किया गया। इस समारोह के प्रमुख अतिथि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और हिंदी के प्राध्यापक डॉ.आर.पी टंडन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.पी.सी.लाल यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप श्यामा कुर्रे,डा.इंद्रभानू सिंह कंवर, डा.गोवर्धन मार्शल,एच.आर. खांडे,एस.एल.मात्रे,रायपुर की कवित्री सुरजा खांडे, डा.अल्का यतिंद्र यादव उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले प्रारंभ से ही शिक्षा के लिए समर्पित रहे हैं और साहित्य लेखन के द्वारा समाज को दिशा देने का काम करते आ रहे हैं। आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटिवेशनल लेक्चर निरंतर रूप से देते रहते हैं। आपको अभी तक अनेकों सम्मान एवं वार्ड प्राप्त हो चुके हैं। आपको इस सम्मान से सम्मानित किए जाने पर  छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के समस्त साहित्यकार साथियों में हर्ष है।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads