BRS छोड़ कल ही जॉइन की थी BJP, मिल गया टिकट

Views

 




बीजेपी ने तेलंगाना की 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। एक दिन पहले पार्टी में शामिल हुए बीबी पाटिल को BJP ने जहीराबाद से टिकट दिया है। पाटिल जहीराबाद से लगातार दो बार से सांसद हैं। 

बीबी पाटिल के अलावा नागारकुर्नूल से पी भरत को मौका दिया गया है। जी किशन रेड्डी को पार्टी ने सिकंदराबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है। करीम नगर से बंडी सजय कुमार चुनावी मैदान में उतरेंगे।

 

0/Post a Comment/Comments